-->
वैष्णव बैरागी समाज की बैठक आयोजित, आरएलपी प्रत्याशी गुर्जर को समर्थन देने की बात कही।

वैष्णव बैरागी समाज की बैठक आयोजित, आरएलपी प्रत्याशी गुर्जर को समर्थन देने की बात कही।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय वैष्णव बैरागी समाज के लोगों की खेड़ा चौसला भगवान् श्री देवनारायण मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद सभी ने आसींद विधानसभा चुनाव में आरएलपी प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर को अपना समर्थन देने की घोषणा की तथा आगामी 25 नवम्बर को आरएलपी प्रत्याशी धनराज गुर्जर के बोतल के निशान पर बटन दबाने की बात कही। इस अवसर पर आरएलपी प्रत्याशी गुर्जर के भाई दीनदयाल गुर्जर व एडवोकेट सावरनाथ योगी  का स्वागत भी किया गया। इस दौरान महंत कृष्णगोपाल दास वैष्णव, पंडित हनुमान दास वैष्णव, ऋषिकेश वैष्णव, बद्रीदास वैष्णव, महावीर दास वैष्णव, डालचंद वैष्णव, रघुवीर वैष्णव,  राजू वैष्णव, अखिलेश वैष्णव, महावीर वैष्णव खेजड़ी, दीपक वैष्णव, सोनू वैष्णव, राजेश वैष्णव,पुजारी पवन दास, पंडित शंकर लाल, राजाराम वैष्णव, शिवराज वैष्णव,पवन वैष्णव, पूर्व पार्षद चंदा देवी वैष्णव, सहित कई महिलाऐं, युवा लोग मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article