-->
शहर में चोरों के हौसले हुए बुलंद, दिन दहाड़े सूने मकान को बनाया निशाना।

शहर में चोरों के हौसले हुए बुलंद, दिन दहाड़े सूने मकान को बनाया निशाना।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) शहर के कृषि मंडी के पीछे एरिया में महावीर द्वितीय  आवासीय कोलोनी में दिन दहाड़े सूने मकान में घुसा चोर, पडौसी की नजर पडने पर मचाया शोर, कोलोनी वासीयों ने पकड़ कर चोर की  पिटाई, पुलिस को सूचना देकर किया सुपुर्द। महावीर कोलोनी निवासी मुरलीधर  वैष्णव पाटन वाले  परिवार गया हुआ था गाँव व स्वयं जिंक में डयूटी पर थे, घर पर कोई नहीं था, पीछे से मंगलवार सुबह एक युवक दिवार कूदकर अंदर घुस गया, एवं साथ में लाये औजार से ताला तोडने लगा, आवाज आने पर पडौसी को शंका हुई, देखने पर चोर नजर आया, जिसे लोगों ने पकडकर धुनाई की, पुलिस मौके पर पहुँच कर पकडकर ले गए।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article