मतदान एक त्यौंहार-स्वीप के तहत पोस्टर का विमोचन किया
शाहपुरा-पेसवानी | शाहपुरा विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी पुनित कुमार गेलड़ा एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी राजकेश मीणा ने बुधवार को विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए संचिना कला संस्थान द्वारा तैयार किया गया मतदान एक त्यौंहार पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर इसी से संबंधित संचिना द्वारा तैयार एक विडियो संदेश भी जारी किया गया।
इस मौके पर संचिना कला संस्थान अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक, महासचिव सत्येंद्र मण्डेला, निर्वाचन शाखा प्रभारी सुनील सुखवाल, एडवोकेट दीपक पारीक, बियर्ड धीरज पारीक, प्रेस क्लब महासचिव मूलचन्द पेसवानी मौजूद रहे।
रिटर्निंग अधिकारी पुनित कुमार गेलड़ा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। संचिना कला संस्थान ने मतदान जागरूकता का संज्ञान लेकर अपने स्तर पर पोस्टर एवं विडियो संदेश तैयार किया है। आज इसका विमोचन किया गया है तथा मतदाताओं के बीच इसका वितरण किया जायेगा।