अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा का दीपावली स्नेह मिलन समारोह व अन्नकूट महोत्सव आयोजित।
रविवार, 19 नवंबर 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा शिक्षा निधि, युवा महासभा अजमेर एवं वैष्णव छात्रावास अजमेर का अन्नकूट महोत्सव एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह व लाइब्रेरी उद्घाटन एवं सम्मान समारोह रविवार को सुभाष नगर छात्रावास में आयोजित किया गया। वैष्णव छात्रावास सुभाष नगर में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भगवान् विष्णु के दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया एवं फीता काटकर लाईब्रेरी का उद्घाटन किया गया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर वैष्णव हरिद्वार, कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु प्रकाश वैष्णव, महासभा के महासचिव बिरदीचंद वैष्णव केकडी, छात्रावास अध्यक्ष सुभाष चन्द्र वैष्णव,अमरचंद वैष्णव सहित द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। एसडीएम तारामणी वैष्णव, भामाशाह श्री मति कौशल्या देवी वैष्णव ,छात्रावास सरंक्षक रामनिवास वैष्णव, हर नारायण वैष्णव, किशन वैष्णव तिहारी, सत्यप्रकाश वैष्णव, विष्णु प्रसाद वैष्णव,ओमप्रकाश वैष्णव, पत्रकार रामकिशन वैष्णव, मुकेश वैष्णव, अक्षय कुमार वैष्णव,भीलवाड़ा महासभा जिलाध्यक्ष डाॅ. अखिलेश वैष्णव, महावीर वैष्णव, सुरेन्द्र वैष्णव, परमेश्वर वैष्णव,इत्यादि का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा संस्कार एवं रोजगार पर चर्चा की व तत्पश्चात भूतपूर्व छात्रों एवं समाजसेवी एवं भामाशाहों का भी स्वागत किया गया । कार्यक्रम में अतिथि भामाशाह किशन लाल वैष्णव तिहारी ने छात्रावास में लाईब्रेरी निर्माण में सहयोग के अलावा भी ओर निर्माण की घोषणा की। इस दौरान वैष्णव के गणमान्यजन, पदाधिकारी, महासभा के सदस्य सहित मातृशक्ति, युवा मौजूद थे।