-->
गुलाबपुरा में आरएलपी प्रत्याशी धनराज गुर्जर के कार्यालय का सैकड़ों समर्थकों की मौजूदगी में हुआ उद्धघाटन।

गुलाबपुरा में आरएलपी प्रत्याशी धनराज गुर्जर के कार्यालय का सैकड़ों समर्थकों की मौजूदगी में हुआ उद्धघाटन।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आसींद विधानसभा चुनाव में आरएलपी प्रत्याशी धनराज गुर्जर ने गुलाबपुरा में अपने आरएलपी कार्यालय का उद्धघाटन सैकड़ों समर्थकों की मौजूदगी में  श्री लवकुश दास जी महाराज के सानिध्य में किया एवं विधि विधान से पूजा अर्चना की। आरएलपी प्रत्याशी गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि मैंने जिस भाजपा पार्टी के लिए 35 साल काम किया , फिर भी टिकट नहीं दिया, गत बार भी अगली बार मौका की बात  कहकर मुझे निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए रोक दिया था। इस बार मै आपके आशीर्वाद से चुनाव लड़ रहा हूँ, मुझे एक बार मौका देवे, आप के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। इस दौरान पूर्व प्रधान माधव लाल तेडवा, यादव  जीएल यादव, कैलाश लढा, हीरा लाल गुर्जर, अशोक कुड़ी, जीवतराम मेठानी, सुधीर शर्मा, अक्षय चौधरी, मुन्ना भाई, आरिफ़ मो., हरिश शर्मा, विकास मेवाडा सहित पार्षद, सरपंचगण, गणमान्यजन व सैकड़ों लोग  मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article