शाहपुरा में कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन किया दाखिल
सोमवार, 6 नवंबर 2023
शाहपुरा, पेसवानी
शाहपुरा सुरक्षित विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रेगर ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया। कांग्रेस प्रत्याशी रेगर के समर्थन में धरती देवरा से शहर में रैली भी निकल गई ।
नामांकन प्रस्तुत करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रैगर ने कहा कि कांग्रेस की रीति नीति को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही राजस्थान की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को रिपीट करने के लिए वो क्षेत्र में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी मैदान में है । सभी वर्गों के सहयोग से अपना प्रचार अभियान शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके युवा तथा स्थानीय होने का लाभ उन्हें मिल रहा है।