पंच दिवसीय दीपोत्सव, महिलाओं ने श्री गोवर्धन की पूजा की, मंदिरों में लगा अन्नकूट का भोग।
मंगलवार, 14 नवंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में पंच दिवसीय दीपोत्सव के तहत मंगलवार को सुबह महिलाओं ने श्री गोवर्धन जी की पूजा अर्चना की एवं गौमाता की सेवा की , इस बार दो दिन अमावस्या होने से गोवर्धन पूजा एंव मंदिरों में अन्नकूट का कार्यक्रम मंगलवार को किया गया। मंगलवार सुबह महिलाओं ने गोवर्धन की पूजा अर्चना की एवं गौमाता की सेवा की । पांच दिवसीय दीपोत्सव के चौथे दिन रामा श्यामा का दौरा सुबह से ही शुरू हो गया, छोटे, बडों, बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने एक दुसरे के घर पहुँचे तथा युवाओं ने देर रात तक फटाके छोड़ कर आतिशबाजी की। वही मंदिरों में भगवान् के अन्नकूट का भोग लगाकर कर भक्तों में वितरण किया गया।