श्री चारभुजा नाथ मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ, महाआरती व छप्पन भोग का भव्य आयोजन।
मंगलवार, 14 नवंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री चारभुजा नाथ मंदिर में अमावस्या भोग सेवा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को भगवान श्री चारभुजा नाथ के छप्पन भोग का आयोजन भक्त राजेंद्र कुमार ,राहुल चोरड़िया नाकोड़ा होंडा गुलबापुरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री चारभुजा नाथ जी के विशेष श्रंगार व मंदिर में सजावट की गई। श्री चारभुजा नाथ जी के मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड के पाठ दिन में 2.15से 6.15 बजे तक किया गया व महाआरती के पश्चात भगवान श्री चारभुजा नाथ के छप्पन भोग लगाया गया तथा प्रसाद सभी श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। इस दौरान पूर्व चेयरमैन चेतन पेशवानी, महावीर शारदा, संपत व्यास, शिवनाथ सिंह राठौड़, चेतन पाराशर, सतीश पराशर , शिव कुमार सहित सैकड़ों भक्तजन एवं गणमान्यजन मौजूद थे।