श्री गांधी विधालय के स्काउट्स ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली।
मंगलवार, 7 नवंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधार्थियो को मतदाता शपथ दिलाई व मतदान जागरुकता रैली निकाली गई। विधालय विवेकानंद सभागार में संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने 845 विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलाई गई। विद्यालय के मुख्य द्वार पर मतदान जागरूकता रंगोली बनाकर विद्यालय के 64 स्काउट विद्यार्थी ने हाथ में पोस्टर व नारे लगाते हुए मुख्य बाजारों में रैली निकाली । स्काउट मास्टर लाल साहब सिंह व सहायक स्काउट मास्टर अक्षय दाधीच ने मतदाता जागरूकता के लिए संदेश बताया कि 25 नवंबर लोकतंत्र का महापर्व है इस महापर्व पर शत प्रतिशत मतदान अवश्य करें, मतदाता जागरूकता एप्प्स के बारे में भी उन्होंने लोगों को जानकारी दीं। विद्यालय के मुख्य गेट पर उत्सव प्रभारी मोनिका आसोपा, कविता दाधीच,सरोज शर्मा, हेमा देवी जाट, सरिता शर्मा,राकेश जैन, जितेन्द्र आँचलिया, महेंद्र चौधरी,राकेश शर्मा,मुकेश सेन छात्रा अनुपमा नाथ योगी, अंजलि सैनी आदि निर्देशन में रंगोली बनाकर मतदान करने का संदेश दिया।
संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना की।