नवसाक्षरों एवं ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया।
गुरुवार, 9 नवंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा ग्राम में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत उल्लास कार्यक्रम में नवसाक्षरों एवं ग्रामीण जनों को मतदान के लिए जागरूक किया गया! इस कार्यक्रम में सेक्टर प्रभारी 28 हंसराज मुनोथ ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदान शत प्रतिशत किया जाना चाहिए | ब्लॉक साक्षरता प्रभारी जीवनलाल गुर्जर ने बताया कि आने वाली 25 नवंबर को मतदान प्रातः 7:00 बजे से सांय 6:00 बजे तक किया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में मतदान का प्रयोग करें | इसी कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने उपस्थित जनसमूह को बताया कि आपका मतदान लोकतंत्र की जान है अतः सभी 18 वर्ष एवं ऊपर के सभी मतदाता अपने मत का उपयोग करें |