-->
आसींद विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष, आरएलपी प्रत्याशी गुर्जर, भाजपा- कांग्रेस को देरहे है कड़ी टक्कर।

आसींद विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष, आरएलपी प्रत्याशी गुर्जर, भाजपा- कांग्रेस को देरहे है कड़ी टक्कर।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आसींद विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष आरएलपी प्रत्याशी धनराज गुर्जर, भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी को देरहे है कड़ी टक्कर,परासोली में जाट समाज ने दिया समर्थन। आरएलपी प्रत्याशी गुर्जर  को ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रहा है अपार समर्थन, ग्रामीण गर्मजोशी से पुष्प वर्षा कर कर रहे है स्वागत।आरएलपी विधानसभा प्रभारी हरजीराम गुर्जर ने बताया कि आसींद विधानसभा के ग्राम जाटों का खेड़ा, भैरुखेडा, दुल्हेपुरा, कासिया, जगपुरा, गोपालपुरा, आंकडसादा, सहित दर्जनों गांवों में आरएलपी प्रत्याशी धनराज गुर्जर सघन जनसंपर्क कर रहे है व  ग्रामीणों द्वारा गर्मजोशी से पुष्प वर्षा कर स्वागत कर रहे है तथा जगह जगह फलों व गुड़ से तोला जारहा है।  आरएलपी प्रत्याशी गुर्जर ने    सघन जनसंपर्क कर चुनाव में वोट देकर एक बार मौका देने की बात कह रहे,कहा कि बेटा श्रवण बनकर व छोटे भाई लक्ष्मण बनकर सेवा करने का वादा करता हूँ  ।  इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article