-->
अबकी बार न कांग्रेस न बीजेपी सरकार, बनेगी आरएलपी, आजाद पार्टी की सरकार! = बेनीवाल

अबकी बार न कांग्रेस न बीजेपी सरकार, बनेगी आरएलपी, आजाद पार्टी की सरकार! = बेनीवाल

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आसींद विधानसभा चुनाव में आरएलपी प्रत्याशी धनराज गुर्जर की चुनावी सभा में आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल व आजाद समाज पार्टी के सुप्रीमो चन्द्रशेखर आजाद ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्ट व झूठी है, किसानों व पिछड़े वर्ग की करती है अनदेखी। सभा में जनसमूह से कहा कि लोकतंत्र में वोट ही शक्ति है, आरएलपी प्रत्याशी धनराज गुर्जर को बोतल के निशान पर बटन दबाकर भारी मतों से बोतल को भर कर  विधानसभा भेजें। आसींद हेलिपैड पर पौने दो बजे 
आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद एवम राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल पहुंचे, जहाँ  आरएलपी प्रत्याशी धनराज गुर्जर ने स्वागत किया, वहाँ से अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल भगवान सवाई भोज देवनारायण मंदिर के दर्शन किए तथा महंत सुरेश दास महाराज  से आशीर्वाद लिया। उसके बाद  सीधे रोड शो करते हुए कृषि मंडी के सामने सभा स्थल पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं   551 किलो की फुलों की माला पहनाकर अभिनंदन किया तथा बेनीवाल एवं चंद्रशेखर आजाद को हनुमान गोटा एवं हलधर निशान हल भेंट। आरएलपी प्रत्याशी धनराज गुर्जर ने सभा  को संबोधित करते हुए कहा कि में गुलाबपुरा  पालिका चेयरमैन था, सभी 36 कौम, जातियों के गले लगा कर काम किया। इस बार कांग्रेस एवं भाजपा की सरकार नहीं बनेगी । बेनीवाल चाहेंगे जिसकी सरकार बनेगी। मैं बेटा श्रवण  कुमार व भाई लक्ष्मण की तरह सेवा करने के लिए तत्पर रहूंगा। बाबा साहब अंबेडकर की अष्टधातु की मूर्ति लगाने की बात की। आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल व आजाद समाज पार्टी सुप्रीमो चन्द्रशेखर आजाद तय समय से देरी से पहुंचने के बाद भी उनको देखने, सुनने के लिए हजारों की संख्या में महिलाऐं, पुरुष, युवा वर्ग मौजूद थे। सभा स्थल पुरी तरह खचाखच भरा था। इस दौरान आसींद विधानसभा क्षेत्र से आये विभिन्न समाज के गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि, पार्षदगण मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article