शाहपुरा में कांग्रेस ने नरेंद्र पर खेला दाव, सोमवार को भरेंगे अपना नामांकन
रविवार, 5 नवंबर 2023
शाहपुरा- बनेड़ा सीट से कांग्रेस ने नरेंद्र कुमार रेगर को अपना प्रत्याशी बनाया है। देर रात जारी हुई सूची में नरेंद्र कुमार का नाम आया हैं। नरेंद्र युवा चेहरा होने के साथ ही स्थानीय रायला कस्बे के निवासी उम्मीदवार हैं। नरेंद्र पिछले कुछ समय से सक्रीय देखे जा रहे हैं। जानकारों की माने तो धीरज गुर्जर के निकटवर्ती होने का लाभ मिला बताया जा रहा हैं। नरेंद्र सोमवार सुबह अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे।