-->
जोरा का खेड़ा के ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा बोले- सड़क नहीं तो वोट नहीं

जोरा का खेड़ा के ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा बोले- सड़क नहीं तो वोट नहीं

 

फूलियाकलां|निर्वाचन विभाग और पूरा प्रशासन जहां अधिकतम मतदान करवाने के लिए लोगों को जागरूक करने में जुटा हुआ है वहीं दूसरी और फूलियाकलां उपखंड क्षेत्र के धनोप ग्राम पंचायत के अंतर्गत जोरा का खेड़ा गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को फूलियाकलां तहसीलदार बसंत कुमार पांडे को ज्ञापन सौंप कर मांगे नहीं मानी जाने पर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने के बारे में बताया।

ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में बताया कि धनोप ग्राम पंचायत के जोरा का खेड़ा गांव से ग्राम पंचायत मुख्यालय को जोड़ने वाले एवं मालीखेड़ा गांव को जोड़ने वाले दोनों मार्गों पर अतिक्रमण हो रखा है। साथ ही मार्ग भी खस्ताहाल हो चुके हैं। विधानसभा चुनाव से पूर्व अगर इसको दुरुस्त नहीं करवाया जाता है तो संपूर्ण ग्रामवासी चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article