-->
सांपला ग्राम में भगवान् श्री गोपाल जी के बेवाण नीचे से गाय नहीं निकलने से भक्त हुए निराशा।

सांपला ग्राम में भगवान् श्री गोपाल जी के बेवाण नीचे से गाय नहीं निकलने से भक्त हुए निराशा।

हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ में से गाय आकर बेवाण नीचे से निकल कर जाती है, जिस रंग की गाय आती है, उस प्रकार के जमाने होने का अंदाजा लगाया जाता रहा है।

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) ग्राम सांपला में भगवान् श्री गोपाल जी के बेवाण के नीचे से अबकी बार गाय के नहीं निकलने से भक्तों को निराशा हाथ लगी। परम्परा के अनुसार प्रति वर्ष दीपावली के दुसरे दिन भगवान् का बेवाण निकाला जाता है, हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ में से गाय आकर बेवाण नीचे से निकल कर जाती है, जिस रंग की गाय आती है, उस प्रकार के जमाने होने का अंदाजा लगाया जाता रहा है। परन्तु इस बार
 बेवाण के नीचे गाय नही निकलने से भक्तों में निराशा छाई। 
सांपला  कस्बे में  गाय मेले के दौरान भगवान गोपाल जी महाराज के बेवान के नीचे गाय नही आने से भक्तों में निराशा हाथ लगी। सुबह भगवान गोपाल जी महाराज के मन्दिर में मन्दिर मिश्र पं प्रहलाद चंद त्रिपाठी व चंद्रप्रकाश त्रिपाठी ने आत्मशुद्धि के लिए हवन पूजन करवाया। बाद में भगवान बेवाण में विराजमान होकर गाजे बाजे के साथ रावला चौक स्थित भक्तिन अहिल्याबाई को झांकी देकर दर्शन दिये , भक्तों की भारी भीड़ को चीरते हुए भगवान गोपाल जी महाराज का विमान मेला मैदान स्थित कीर्ति स्तम्भ के पास पंहुचा।

 इसके बाद मेला मैदान में स्थित गायों व चांदी के ठीकरे की पुजारियों द्वारा पूजा करके पंचामृत डालकर पवित्र किया गया। भक्तों द्वारा गायों के बीच ठीकरे को घुमाया गया। करीब तीन बजे मेला मैदान में स्थित गायों की आरती पुजारी श्यामसुंदर शर्मा ने की । ठीकरे के साथ शुरुआत में कोई  गाय नही लगी बाद 4 बजे बाद तीन बार गाये लगी लेकिन बेवाण के नीचे नही  निकलने से भक्तों में निराशा हाथ लगी ।

 गाय के विमान के नीचे नही निकलने के कारण ही पुजारियों व कुछ ग्रामीणों के दोनों हाथों को पीछे बांधकर करीब आधा किलोमीटर दूर भक्त दामोदर दास जी की छतरी पर जाकर पछतावा किया और भगवान की सेवा चाकरी में कमी मानकर माफी मांगी। इसके बाद संध्या आरती भी मेला मैदान में ही हुई । बाद में भगवान अपने बेवान में मेला मैदान से रवाना होकर गांव में नृसिंह मंदिर, सदर बाजार, गणेश छतरी, मंत्री मोहल्ला होते हुए गोपाल बड़ी स्थित हरका, लाखा घटाला भक्तों के स्थान पर पहुंचे जहां पुजारियो ने जलपान किया और वहां पर भक्तों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी । इसके बाद छीपा मौहल्ला में होते हुए भगवान मंदिर में यथा स्थान विराजमान हुए। उसके बाद अन्नकूट का भोग लगा और प्रसाद वितरित किया गया। 

मेले पूर्व चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रघु शर्मा, पूर्व संसदीय सचिव भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम, कांग्रेस नेता शैलेंद्र सिंह शक्तावत, भाजपा नेत्री रिंकू कंवर राठौड़, उपजिला प्रमुख हगामीलाल चौधरी, भाजपा नेता रामेश्वर गोस्वामी, उगमचंद थरोदा, प्रेमशंकर शर्मा, रामपाली सरपंच प्रतिनिधि सांवरलाल खटाना, गोपालपुरा सरपंच गोपाल गुर्जर, सांपला सरपंच गीता देवी शर्मा, युवा कांग्रेस नेता जितेन्द्र शर्मा, सांपला सहकारी समिति अध्यक्ष सांवरलाल जाट, गोपालपुरा सहकारी समिति अध्यक्ष गोवर्धन सिंह श्यामपुरा सहित हजारों भक्तजन मौजूद थे।
गाय नही निकलने से जमाने से जोड़ा जाता है। 

गाय आने को लेकर जमाने व खुशहाली से जोड़ा जाता है। गाय नही आने से जमाने को कमजोर माना जाता है इसलिए भक्तों में निराशा हुई।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article