-->
भाजपा प्रत्याशी बैरवा सोमवार को करेगें नामाकंन, निकलेगी रैली

भाजपा प्रत्याशी बैरवा सोमवार को करेगें नामाकंन, निकलेगी रैली

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी 
शाहपुरा से भाजपा के घोषित प्रत्याशी संघ पृष्ठभूमि के लालाराम बैरवा सोमवार को सुबह अपना नामाकंन प्रस्तुत करेगें। इससे पहले उनके पक्ष में पार्टी की रैली निकलेगी जिसमें प्रदेश स्तरीय नेता भी शामिल होगें। 
ललाराम बैरवा ने बताया कि यह रैली महलों का चोक से रवाना होगी। इस दौरान होने वाली सभा में सांसद, भाजपा जिला अध्यक्ष के अलावा प्रदेश अध्यक्ष को आमंत्रित किया गया है। बैरवा ने शाहपुरा में अपनी धार्मिक यात्रा के तहत धार्मिक स्थलों की यात्रा कर आर्शिवाद प्राप्त किया है। 

इस बीच रविवार को भाजपा कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बैठक करके सोमवार के कार्यक्रम को सफल बनाने की योजना तैयार की है। इस दौरान प्रत्याशी लालाराम बेरवा के अलावा, भाजपा के विधानसभा प्रभारी यूपी के कासगंज के पूर्व विधायक ममतेश शाक्य, शाहपुरा नगर परिषद के चेयरमेन रघुनंदन सोनी, पुर्व प्रधान गोपाल गुर्जर, पूर्व पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, जिला परिषद सदस्य भंवरलाल गुर्जर, सहकारिता प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा के अलावा बनेड़ा मंडल अध्यक्ष गोपाल चरण सिसोदिया शामिल थे।
 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article