भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी सांखला के समर्थन के लिए जनसम्पर्क किया।
गुरुवार, 23 नवंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जब्बर सिंह सांखला के समर्थन में भाजपा पदाधिकारियों ने प्रचार के लिए शहर के विभिन्न वार्डों में घुमकर जनसम्पर्क कर कमल के निशान पर वोट मांगे। इस दौरान जिला महामंत्री अमर सिंह चौहान , पार्षद प्रतिनिधि क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह जामोला, महेंद्र सिंह चुंडावत, टीकम बंजारा ,जय सिंह, दानिश, आमिर, कैलाश प्रजापत, बाबू नाथ, राजेंद्र सिंह, विजय सिंह पवार ,मनोज सिंह , तेजेंद्र सिंह, भवानी सिंह सहित कार्यकर्ताओं ने विभिन्न वार्डों में घूम घूम कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की और अधिक से अधिक मतों से भाजपा के उम्मीदवार जब्बर सिंह सांखला को जीतने की अपील की।