शाहपुरा में भाजपा प्रत्याशी बैरवा ने सांसद व जिलाध्यक्ष के संग नामाकंन पेश किया
शाहपुरा, पेसवानी| शाहपुरा से भाजपा प्रत्याशी लालाराम बेरवा ने सोमवार को शाहपुरा सुरक्षित सीट से अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया। बैरवा ने सांसद सुभाष बहेड़िया व जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के साथ रिर्टनिंग अधिकारी के कक्ष में पहुंच कर अपनी नामजदगी का नामाकंन पेश किया।
इससे पूर्व महलों का चैक से भाजपा कार्यकर्ताओं की रैली के साथ प्रत्याशी लालाराम बेरवा भाजपा के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे। रैली में करीब 3 हजार कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।
नामाकंन पत्र दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी लालाराम बेरवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में शाहपुरा में भाजपा के कमल को खिलाने के लिए वो भरसक प्रयास करेगें। उन्होंने कहा कि भाजपा शाहपुरा में मोदी की अगुवाई में काम कर जीत हासिंल करेगी। राज्य सरकार ने जनता के साथ जो कुठाराधात किया है उससे जनता को मुक्त कराउंगा। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को उखाड़ फेकने के लिए कार्यकर्ताओ ने कमर कस ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप काम करने का संकल्प लिया है।