आसींद विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशी मेवाडा ने पूरे दमखम के साथ जनसंपर्क किया।
गुरुवार, 23 नवंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आसींद विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशी हगामीलाल मेवाडा ने पूरे दमखम के साथ गुलाबपुरा क्षेत्र में जनसंपर्क किया। गुरुवार को गुलाबपुरा गांधीनगर, कुबेर कोलोनी, जूना गुलाबपुरा, हुरडा में सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। वही कांग्रेस प्रत्याशी के इन जगह पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया तथा ग्राम हुरडा चौराहे पहुंचने पर जेसीबी मशीनों से पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया एवं घोडी पर बैठाकर गाँव में घुमाया। कांग्रेस प्रत्याशी मेवाडा ने ग्रामवासियों से चुनाव में कांग्रेस को वोट देने की अपील की। इस दौरान प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हस्तीमल चौधरी, नगर कमेटी अध्यक्ष मधुसूदन पारिक, पार्षद रामदेव खारोल, जितेंद्र कुमार नागर, पुखराज चौधरी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।