पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भाजपा कार्यकर्ताओं से की मुलाकात।
मंगलवार, 21 नवंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया गुलाबपुरा में मंगलवार को सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं से हुई रूबरू । पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया सोमवार शाम को आसींद विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जब्बर सिंह सांखला की चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद रात्रि विश्राम मयूर मिल गेस्ट हाउस में किया । पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने मंगलवार सुबह 29 मिल चौराहे, पूर्व पालिका चेयरमैन करतार सिंह राठौड के फार्म हाउस पर भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरे संगठन के साथ 25 तारीख को ज्यादा से ज्यादा भाजपा को मतदान कराने के बारे में बताया। पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि भाजपा की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी, वही रूठे हुए कार्यकर्ताओं को भी मनाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री राजे सुबह गुलाबपुरा से हेलीकॉप्टर से भरतपुर के लिए रवाना हुई। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी जब्बर सिंह सांखला ,पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर,जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडा, पूर्व पालिका चेयरमैन करतार सिंह राठौड़,तेजवीर सिंह,विधानसभा प्रभारी, हनुमंत सिंह राठौड़, भैरुलाल पाराशर, एडवोकेट प्रदीप कुमार रांका, अमरसिंह चौहान, पवन सिखवाल, कन्हैया लाल वैष्णव , संगीता त्रिपाठी, चंद्रशेखर मेवाड़ा, विकास आचार्य, विजय सिंह पवार, लड्डू बना रूपाहेली, नरेंद्र सोनी सहित जनप्रतिनिधि, सरपंचगण, कार्यकर्ता मौजूद थे । पूर्व मुख्यमंत्री राजे की मौजूदगी में कांग्रेस के एडवोकेट गोपाल वैष्णव, सत्यनारायण तिवारी, निर्दलीय पार्षद प्रियंका त्रिपाठी, कृष्ण गोपाल त्रिपाठी सहित ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।