आरएलपी प्रत्याशी धनराज गुर्जर ने देव दर्शन के साथ चुनाव प्रचार की शुरुआत की। मंदिर कमेटी ने किया स्वागत।
मंगलवार, 7 नवंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आसींद विधानसभा चुनाव में आरएलपी प्रत्याशी धनराज गुर्जर ने अपना चुनाव प्रचार देव दर्शन के साथ शुरू कर दिया। आरएलपी प्रत्याशी धनराज गुर्जर ने सुबह घर से श्री गुलाब बाबा की धुणी, श्री देवनारायण मंदिर,श्री गणेश मंदिर, श्री चारभुजा नाथ मंदिर, श्री राम मन्दिर , श्री राधे कृष्णा महाकालेश्वर मंदिर सहित में पूजा अर्चना कर देव दर्शन किये एंव आशीर्वाद लिया। आरएलपी प्रत्याशी गुर्जर का श्री राधे कृष्णा महाकालेश्वर मंदिर कमेटी अध्यक्ष जगदीश जाट ,धीरेंद्र नगर, लाड्ड सिंह सत्यनारायण तिवारी ,अमर बंजारा, हेमंत कुंभकार, ओमप्रकाश तेली, रामलाल भील, हीरालाल गुर्जर, विकास परीक, हरीश शर्मा, राजू वर्मा, राजीव शर्मा, बालवीर मेवाड़ा ,रतनलाल काबरा इत्यादि ने स्वागत किया।