-->
चुनाव में शत प्रतिशत मतदान का लें संकल्प= महामंडलेश्वर स्वामी हंसाराम उदासीन।

चुनाव में शत प्रतिशत मतदान का लें संकल्प= महामंडलेश्वर स्वामी हंसाराम उदासीन।

 बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)  अजमेर आगामी 25 नवम्बर को होने वाले आम चुनावों में शत प्रतिशत मतदान करना है। हम सब पहले अपना मतदान कर परिवार व आस पडौस के नागरिकों के साथ उत्सव के रूप में मतदान शत प्रतिशत करें। कार्तिक मास में सभी दान पुण्य के साथ मतदान सबसे अहम कर्तव्य है जो राष्ट्रहित में करना है ऐसे मार्गदर्शन हरी शेवा सनातन उदासीन आश्रम भीलवाडा से पधारे महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन ने संत कवंरराम कॉलोनी स्थित ईश्वर गोविन्द धाम में प्रकट किये। कार्तिम मास के धार्मिक आयोजन में प्रवचन देते हुये महामण्डलेश्वर हंसराम ने कहा कि हम धार्मिक आयोजन से अपने मन व शरीर को आध्यामिक मजबूत करते हैं एवं मातृशक्ति के पूजन से परिवार संस्कारवान होता है। उन्होने पूर्व में 23 नवम्बर की घोषित तिथि को बदलने पर चुनाव आयोग का आभार भी प्रकट किया।
इस अवसर पर ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास उदासीन, स्वामी ईसरदास, सांई गौतम, संत गोविन्द के साथ सामाजिक व धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे। साथ ही सामाजिक संगठनों के तुलसी सोनी, कवलप्रकाश किशनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, मोहन तुलस्यिाणी, हरी चंदनाणी, प्रकाश जेठरा, राधाकिशन आहूजा, मोहन चेलाणी, नरेन्द्र बसराणी, राजू जेठाणी, जी.डी. वृदांनी   सहित मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी शत प्रतिशत मदान का संकल्प लिया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article