हुरडा राजमहल सिटी महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रविवार, 26 नवंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा तहसील के पास स्थित राजमहल सिटी कॉलोनी में कार्तिक पूर्णिमा ओर देव दीपावली की पूर्व संध्या पर राजमहल सिटी महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिमला गांधी के घर पर आयोजित भजन कीर्तन श्री गणेश वंदना के साथ हनुमानजी, बाबा श्याम के भजनो पर महिला मंडल की महिलाओं द्वारा नृत्य किया गया ।
इस दौरान सुशीला उपाध्याय, मिथिलेश कंवर,कोमल कंवर, ऋषिता कंवर,रंगोली शर्मा,ज्योति दरगड,लाली देवी भदादा,मंधु गांधी,ललिता पारीक,सावित्री देवी,सुगनी देवी ,संजू छिपा,संजू वैष्णव, सरोज,दिव्या, अपूर्वा ,बबली वैष्णव,खुशी दरगड सहित महिला मंडल की सदस्य मौजूद थे ।