कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गुर्जर व बार अध्यक्ष शर्मा ने थामा भाजपा का दामन
मंगलवार, 21 नवंबर 2023
शाहपुरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर व शाहपुरा बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुनिल शर्मा ने आज योगी आदित्यनाथ की विशाल सभा में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की भावनाओं को देखते हुए वह भारतीय जनता पार्टी के अनुशासन को देखते हुए भाजपा ज्वाइन की ।
गौरतलब है कि दिलीप गुर्जर एवं सुनील शर्मा दोनों छात्र राजनीति से जुड़े हुए हैं। राजकीय पीएसबी महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं। दिलीप गुर्जर एनएसयूआई से चुनाव जीते थे वहीं सुनील शर्मा ने राजस्थान ग्रामीण छात्र संघ का गठन कर विजय हासिल की थी।