शाहपुरा में पार्टी विरोधी गतिविधियों पर चार नेताओं को पार्टी से दिखाया बाहर का रास्ता
शुक्रवार, 24 नवंबर 2023
शाहपुरा -पेसवानी|शाहपुरा में कांग्रेस पार्टी में अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के चार वरिष्ठ नेताओं को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आज राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध कार्य करने एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण शाहपुरा के पूर्व प्रधान गजराज सिंह राणावत, मंडल अध्यक्ष हामिद खान, पार्षद अनिल चैधरी, बीसूका के सदस्य भंवरु खान को पार्टी संविधान के अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तुरंत प्रभाव से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।