श्री मसानिया भैरुनाथ मंदिर में लगाया अन्नकूट का भोग।
मंगलवार, 14 नवंबर 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा शहर के पंचमुखी मोक्षधाम में स्थित श्री मसानिया भैरुनाथ मंदिर में 151 किलो का अन्नकूट का भोग लगाया गया। दिपावाली पांच दिन का त्यौहार है, दिपावाली की शुरुआत होती है धनतेरस से और चौथे दिन होती है गोवर्धन पूजा, इस दिन अन्नकूट की सब्जी बनाने की परंपरा है, यह परंपरा कई पीढि़यों से चली आ रही है, जिसका उद्देश्य लोगों को कुछ हल्का और पौष्टिक खाने के लिए प्रेरित करना है। अन्नकूट की सब्जी आमतौर पर उत्तर भारत की एक डिश है, जो साल में एक बार गोवर्धन पूजा के भोग के रूप में बनाई जाती है। श्री मसानिया भैरुनाथ मंदिर के युवा अध्यक्ष रवि कुमार सोलंकी ने बताया कि, पिछले कई सालों से लगातार मंदिर में अन्नकूट का भोग लगाया जाता है। मंदिर के पुजारी संतोष कुमार खटीक ने कहा कि, श्री मसानिया भैरुनाथ व कालिका माता को 151 किलो का अन्नकूट का भोग लगाया गया, भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।