अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा का दीपावली स्नेह मिलन समारोह व अन्नकूट महोत्सव रविवार को
शनिवार, 18 नवंबर 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा शिक्षा निधि युवा महासभा अजमेर एवं वैष्णव छात्रावास अजमेर का अन्नकूट महोत्सव एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह व लाइब्रेरी उद्घाटन एवं सम्मान समारोह रविवार को सुभाष नगर छात्रावास अजमेर में होगा। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर वैष्णव हरिद्वार ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम के तहत रविवार को
सुन्दर काण्ड प्रातः 9 बजे से
11.15 प्रातः व श्री विष्णु आराधना व लाइब्रेरी उद्घाटन एवं अतिथि सत्कार तथा शिक्षा संस्कार एवं रोजगार पर चर्चा तत्पश्चात भूतपूर्व छात्रों एवं समाजसेवी एवं भामाशाहों का स्वागत होगा। अन्नकूट महाप्रसाद दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक होगा । उक्त कार्यक्रम में प्रदेश व देश के विभिन्न क्षेत्रों से महासभा के पदाधिकारी, गणमान्यजन भाग लेगें।