आरएलपी प्रत्याशी गुर्जर का ग्रामीणों ने जेसीबी मशीनों से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
गुरुवार, 16 नवंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आसींद विधानसभा चुनाव में आरएलपी प्रत्याशी धनराज गुर्जर को ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रहा है अपार समर्थन, ग्रामीण गर्मजोशी से पुष्प वर्षा कर कर रहे है स्वागत। आसींद के छापरीया गाँव में ग्रामीणों ने अनोखा तरीका स्वागत का अपनाते हुए बैल गाड़ी में बिठाया, आरएलपी प्रत्याशी गुर्जर ने बैल गाड़ी में बैठकर जनसम्पर्क किया। वही रुपाहेली भट्टा चौराहे पर लोगों ने जेसीबी मशीनों से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। आरएलपी प्रत्याशी गुर्जर ने अमरपुरा, देवरिया सहित कई गांवों का सघन जनसंपर्क कर चुनाव में समर्थन व वोट देने की अपील की आसींद तहसील व हुरडा तहसील के दर्जनों गांवों में जनसम्पर्क कर समर्थन व वोट देने की अपील की एवं एक बार सेवा करने के लिए मौका देने की बात कही, तथा कहा कि मैं पांच साल के लिए नहीं आया हूँ, बल्कि जीवन पर्यान्त सेवा करने आया हूँ। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद थे।