श्री राम मन्दिर में अन्नकूट कार्यक्रम आयोजित, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
बुधवार, 15 नवंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर के धार्मिक मुख्य मंदिर श्री राम मन्दिर में बुधवार को अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्री राम मन्दिर में दीपावली पर्व के अवसर पर अन्नकूट कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भगवान् श्री राम दरबार के महाआरती के बाद अन्नकूट प्रसाद का भोग लगाया गया व श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया, अन्नकूट का प्रसाद कृषि मंडी परिसर में वितरण किया गया , इस अवसर पर श्री राम मन्दिर में विशेष डेकोरेशन व सजावट की गई । इस दौरान भाजपा नेता करतार सिंह राठौड़, मदनलाल पुरोहित आपलियास, नंदकिशोर पुरोहित, सहित कई श्रद्धालु, गणमान्यजन मौजूद थे।