दीपावली पर लोगों ने किया शुभ मुहूर्त में माँ लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना, प्रत्याशीयों ने शुरू किया रामा श्यामा
सोमवार, 13 नवंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में दीपावली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। दीपावली के पर्व पर लोगों ने अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों पर शुभ मुहूर्त में श्री महालक्ष्मी जी की पूजा अर्चना की एवं सुख समृद्धि, धन सम्पदा, वैभव की कामनाएं की। दीपावली के अवसर पर बाजारों में खरीददारों की भी काशी भीड़ देखने को मिली, युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की , इस बार दो दिन अमावस्या होने से गोवर्धन पूजा एंव मंदिरों में अन्नकूट का कार्यक्रम मंगलवार को किया जायेगा । वही देर शाम आसींद विधानसभा में चुनाव लड़ रहे आरएलपी प्रत्याशी धनराज गुर्जर व भाजपा के जब्बर सिंह सांखला एवं कांग्रेस के हगामी लाल मेवाडा ने भी शहर में पहुँच कर लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी एवं वरिष्ठ जनों व गणमान्यजन से रामा श्यामा किये। आरएलपी प्रत्याशी धनराज गुर्जर के बाजार में पहुंचने पर समर्थकों ने अपने कंधे पर बैठाकर नाचते गाते हुए दीपावली की खुशी जाहिर की । वही पांच दिवसीय दीपोत्सव के चौथे दिन रामा श्यामा का दौरा सुबह से ही शुरू हो गया, छोटे, बडों, बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने एक दुसरे के घर पहुँच रहे है।श्री गोवर्धन पूजा व मंदिरों में अन्नकूट का कार्यक्रम मंगलवार को होगा।