ग्रामीण पत्रकार संघ का दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित।
रविवार, 19 नवंबर 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) अजमेर जिला ग्रामीण पत्रकार संघ का दीपावली स्नेह मिलन समारोह ग्राम
देवलिया कला में आयोजित हुआ। दीपावली स्नेह मिलन समारोह में ग्रामीण पत्रकार समिति अजमेर के संभाग सचिव राजेश वर्मा की अध्यक्षता व देवलिया कलां के पूर्व सरपंच रामस्वरूप मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य एवं एडवोकेट व पत्रकार डॉ.मनोज आहूजा एवं केकड़ी जिलाध्यक्ष विजय पाराशर के विशिष्ट आतिथ्य मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेश वर्मा ने कहा कि शहरी और ग्रामीण पत्रकारों की कार्यशैली में काफी अंतर है।ग्रामीण पत्रकार अपने स्वाभिमान को जिंदा रखने के लिए संघर्ष करता है।उन्हें ना तो कोई सुविधा दी जाती है ना ही कोई सहयोग करता है।उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों के लिए यह संगठन लगातार संघर्ष कर रहा है।शीघ्र ही पत्रकारों को सुविधाएं दिलवाई जाएगीं।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केकड़ी जिला संरक्षक एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा ने कहा कि पत्रकारिता एक जोश,एक जूनून व जज्बा होता है।पत्रकारिता का कार्य निष्पक्षता व निडरता से करना चाहिए और सच का साथ देना चाहिए, पत्रकारों को किसी से डरने की जरुरत नहीं है,संगठन आपके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ा रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को योग्य और स्थानीय व्यक्ति को जिताएं और आम जनता को भी समझाएँ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच रामस्वरूप मेवाड़ा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकार वो ही होता है जो निडर होकर सच्चाई का साथ देता है और जो पत्रकार निडर और निष्पक्ष होकर पत्रकारिता करता है समाज में उसको बहुत सम्मान मिलता है।कार्यक्रम को पत्रकार विजय पाराशर,मनीष छीपा,रामराज जांगिड़, रामलाल नंगवाड़ा,घनश्याम महाराज ने भी सम्बोधित करते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनायें दी। पत्रकार संघ की ओर से सभी अतिथियों व पत्रकारों का माला पहनाकर तथा केसरिया कलर का दुपट्टा ओढ़ाकर उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया,पत्रकार संघ से जुड़े पत्रकारों ने संघ के पदाधिकारियों से वार्ता की,और उन्हें कवरेज के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में अवगत करवाया,समारोह में पत्रकारिता को लेकर सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें,तथा पत्रकारों को एकजुट संघ में रहते हुए पत्रकार हितों में काम करने की प्रेरणा दी,इस दौरान समाजसेवी भूपेंद्र सिंह जोधा, कैलाश बंजारा नागोला,ग्रामीण पत्रकार संघ के महावीर प्रसाद अग्रवाल,लक्ष्मण सिंह राठौड़,दुदाराम बसीटा,घनश्याम दास,ओमप्रकाश साहू, समद मंसूरी, राम अवतार जांगिड़, भगवान सैन, विजय पाराशर,पत्रकार मनीष छीपा, दिनेश छीपा,अशोक ठाकुर,लक्ष्मण सिंह राठौड़,रामलाल नंगवाड़ा,मनोज आहूजा,राजेश वर्मा,सीपी तिवाड़ी, विनोद विश्वकर्मा,देवेंद्र कुमार शर्मा सहित कई पत्रकार मौजूद रहे ।समारोह में मंच का संचालन पत्रकार घनश्याम सिंह राठौड़ द्वारा किया गया।