-->
चित्तौड़गढ़:जिले में 9928 मतदाताओं ने डाकमतपत्र के माध्यम से डाले वोट

चित्तौड़गढ़:जिले में 9928 मतदाताओं ने डाकमतपत्र के माध्यम से डाले वोट



चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर, रावतभाटा एवं नोडल अधिकारी, डाकमत पत्र प्रकोष्ठ मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि जिले में बुधवार तक 9928 मतदाताओं ने डाकमतपत्र के माध्यम से मतदान किया गया है, जिसमें चित्तौड़गढ जिले के 6157 मतदाता एवं 3771 अन्य जिलों के मतदाता सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि सुविधा केंद्रों के माध्यम से बुधवार को 343 वोट डाले गए। विधानसभावार विधानसभा बेंगू में 104, चित्तौड़गढ़ में 47, कपासन में 62, बड़ीसादड़ी में 31 एवं निम्बाहेड़ा में 99 डाकमत पत्रों के माध्यम से से मतदान हुआ है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article