कल 4 घंटे बिजली बंद रहेगी,शाहपुरा-फूलियाकलां क्षेत्र रहेंगे प्रभावित
मंगलवार, 7 नवंबर 2023
शाहपुरा| दीपावली के त्यौहार को लेकर 132/33 केवी जीएसएस विधुत लाइनों के रख रखाव के कारण कल बुधवार को तह. शाहपुरा, फुलियाकलां की
विद्युत आपूर्ति प्रातः 08:00 बजे 12:00 बजे बंद रखी जायेगी।
इस दौरान शाहपुरा नगर, ढिकोला, लुलास, रहड़, सुरजपुरा, कोठीया, फुलियांकला, सांगरिया, पारोली, रोपां, घासरोल, बिनिया के आस पास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति से प्रभावित रहेंगे।