आगूंचा ग्राम में श्याम भक्तों ने श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया, 301 किलो की खीर का लगाया भोग।
गुरुवार, 23 नवंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आगूंचा ग्राम में श्री श्याम प्रेमियों ने बाबा का जन्मोत्सव आतिशबाजी व भजनों के साथ मनाया गया, श्री श्याम भक्तों ने
बैंड बाजे की धुन पर मीठे-मीठे भजनों से बाबा को रिझाया व
301 किलो दूध की खीर का लगाया एंव भक्तों में
खीर का प्रसाद वितरित किया गया। किन्नर सुमन दीदी ने श्याम प्रेमियों को बाबा के जन्मदिन की बधाई दी ।
इस दौरान समाजसेवी जितेंद्र नगर , माधवराव गुर्जर, अमरचंद गुर्जर, राजेश गुर्जर ,पवन नगला,
हेमराज उपाध्याय, भंवर जाट, अंसुल माहेश्वरी, दिलीप नागर, कमल किशोर नागला ,गोविंद राम टेलर, अक्षय तिवारी ,गोपाल टेलर, प्रीतम नागर ,विनोद टेलर, फतह सिंह राणावत सहित ग्राम वासी एवं भक्त मौजूद थे।