खारी का लाम्बा में श्री बालाजी महाराज के विशाल भजन संध्या का हुआ आयोजन, मेला आज
गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम खारी का लाम्बा में बुधवार रात्रि को बावड़ी के बालाजी के विशाल भजन संध्या का हुआ आयोजन, मेला आज।
ग्राम खारी का लांबा में बावड़ी के बालाजी पर विशाल भजन संध्या में गायक महंत संत प्रकाश दास जी महाराज ने श्री बालाजी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर भजन संध्या की शुरुआत राष्ट्रीय गान से शुरू की।
बावड़ी के बालाजी महाराज के भक्तों ने गायक कलाकार प्रकाश दास जी महाराज का स्वागत किया । पूर्व जिला परिषद सदस्य, सरपंच प्रतिनिधि हनुमंत सिंह राठौड़ व आगूंचा भक्त मंडली ने भी संत प्रकाश दास जी महाराज का स्वागत किया। सरपंच प्रतिनिधि हनुमंत सिंह राठौड़ ने 51000/ हजार रूपए गौ माता की सेवार्थी हेतु भेट किए गए। भजन संध्या में देर रात तक कई श्रोतागण मौजूद रहे। श्री बालाजी महाराज का मेला आज भरेगा, व मंदिर में विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।