-->
श्री बालाजी के विशाल भजन संध्या आयोजित, मेला हुआ शुरू, भक्तों की लगी कतार।

श्री बालाजी के विशाल भजन संध्या आयोजित, मेला हुआ शुरू, भक्तों की लगी कतार।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय  शहर के श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर बालाजी चौक श्री बालाजी महाराज का 64वां वार्षिक मेला 
  हुआ शुरू, रविवार रात को विशाल भजन संध्या का हुआ आयोजन जिसमें गायक कलाकार रतन राव सियाणा, चांदमल गुर्जर नागौर, संतोष मेवाडी, प्रिया मेवाडी, ममता राजस्थानी, शिव छैला सहित ने शानदार प्रस्तुतियां दी। जिसका श्रोताओं ने देर रात तक आनंद लिया।भजन संध्या में मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद रामकुमार जाट, पूर्व सरपंच कैलाश जाट, शंकर लाल जाट, नारायण तिवारी, रमेश चन्द्र, सुवा लाल माली, महावीर पांडे, ऋषि राज सिंह, महावीर शर्मा, अजय भाटिया सहित के आतिथ्य में संपन्न हुई। सोमवार शाम को श्री बजरंग व्यापम शाला गुलाब बाबा की धुनी से अखाड़ा प्रदर्शन प्रारंभ होगा, जो श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर बालाजी चौक पर समापन होगा एवं मेले का उद्घाटन होगा। मेले में  बालाजी के   दर्शनार्थी की सुबह से भीड़ उमड़ रही है। पुजारी महंत पवनदास वैष्णव ने बताया कि मेले के अवसर पर मंदिर में विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे। शाम को बालाजी की पूजा  अर्चना के बाद बालाजी की ध्वजा चढ़ाएंगे।मेले में झूले, चक्करी, विभिन्न स्टालों सहित दुकानें सज रही है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article