आगूंचा में भूरा बाबा का मेला धूमधाम से भरा, हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन।
मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम आगूंचा में भूरा बाबा का मेला धूमधाम से भरा। मेला का उद्घाटन हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ व सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र नागर एवं दुली चंद गुर्जर ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर प्रधान राठौड़ ने कहा कि मेलों के आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा, मेलजोल बढता है। मेले में श्रद्धालु ओ ने भूरा बाबा के धूप ध्यान कर दर्शन किये। मेले में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस दौरान मेला कमेटी द्वारा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ व सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र नागर सहित जनप्रतिनिधि का स्वागत किया गया। इस दौरान
पूर्व उपसरपंच मूलचंद गुर्जर, रामदेव गुर्जर ,मंडल अध्यक्ष गजमल गुर्जर, मुकेश कालिया, मुकेश सोमानी, रामेश्वर नागला,भोपा रामचन्द्र जी उपाध्याय, पुजारी दामोदर उपाध्याय गोपाल जी काल्या, वार्ड पंच गोवर्धन मेघवंशी, पुसा लाल जाट, शांति लाल सेन, दीपक सेन केदार वैष्णव ,कमल नागला आदि मौजूद थे।