वैष्णव समाज के भामाशाहो की अनुठी पहल समाज के छात्रों की जरूरत को देखते हुए, छात्रावास में सभी सुविधाओं से युक्त लाईब्रेरी निर्माण करवाकर समर्पित की।
बुधवार, 18 अक्टूबर 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव समाज के भामाशाहो ने समाज की छात्रावास सुभाष नगर अजमेर में समाज के बच्चों की जरूरत को देखते हुए सभी सुविधाओं से युक्त लाईब्रेरी निर्माण करवा कर समर्पित कर शुरुआत करवाई। अखिल भारतीय वैष्णव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भामाशाह श्याम सुंदर हरिद्वार व भामाशाह किशनलाल वैष्णव तिहारी दोनों ने अध्ययनरत बच्चों के लिए लगभग छ: लाख ग्यारह हजार रुपये की लागत से एक हाॅल, जिसमें फर्नीचर, लाईट, पंखे, वाईफाई इत्यादि सुविधाओं से युक्त लाईब्रेरी पढाई हेतु छात्रावास को समर्पित की गई। इस दौरान भामाशाह कौशल्या देवी वैष्णव हरिद्वार, अरविंद दास चित्रांगना, गौरीशंकर दिवाकर, महासभा कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु प्रकाश शोभावत, सुभाषचंद्र वैष्णव, अमरचंद वैष्णव, शशिकांत वैष्णव, पवन वैष्णव, गणपत वैष्णव, लोकेश वैष्णव इत्यादि मौजूद थे।