गुलाबपुरा क्षेत्र कि बेटी व भीलवाड़ा की बहू ने एयर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल।
मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) दिल्ली में आयोजित 10 मीटर एयर राइफ़ल शूटिंग प्रतियोगिता में ओपन नेशनल में मुस्कान बानू D/o रफ़ीक मोहम्मद(बाबू भाई) ने गोल्ड ज़ीत मेडल जीत कर पुलिस विभाग और अपने गाँव लक्ष्मीपुरा (हुरडा)) का नाम रोशन किया है ।
राष्ट्रीय निशानेबाज व भीलवाड़ा जिला राइफल संघ के कोषाध्यक्ष युनुस मोहम्मद नीलगर ने बताया कि दिल्ली में हो रही 11 वी ओपन नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में भीलवाड़ा की मुस्कान रंगरेज ने भाग लिया जहां उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है मुस्कान रंगरेज़ हाल ही पुलिस विभाग में स्पोर्ट्स कोटा से भर्ती हुई और जयपुर शूंटिंग रेंज पर लगातार प्रशिक्षण ले रही है l