दशहरा विजयदशमी पर स्वयंसेवकों द्वारा द्विधारा पथ पथ संचलन मंगलवार को निकाला जायेगा।
रविवार, 22 अक्टूबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) दशहरे पर गुलाबपुरा खंड के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको द्वारा मंगलवार को नगर में द्विधारा पथ संचलन निकाला जाएगा ।
खंड संघचालक नरेंद्र कैलानी ने बताया कि गुलाबपुरा नगर की 5 बस्तियों के स्वयंसेवक महाराजा पैलेस हुरडा रोड पर एकत्र होंगे ।
नगर के अतिरिक्त खंड के शेष स्थानों के स्वयंसेवक श्रीदेवनारायण मंदिर के प्रांगण में एकत्र होंगे, वहाँ से दोनो संचलन नगर के विभिन्न मार्गो से निकलते हुए वीर सावरकर चौराहे पर दोपहर 11 बजकर 15 मिनिट पर पहुंचेंगे वहां पर दोनो संचलनों का संगम होगा ।
उसके उपरांत सब्जी मंडी रोड होते हुए तेलीपाड़ा से होकर हुरडा रोड से श्री देवनारायण मंदिर पर समापन होगा ।
संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी के दिन
गुलाबपुरा में 17 वर्षो बाद द्विवेणी पथ संचलन निकाला जाएगा । पथ संचलन केशव पथक का मार्ग
देवनारायण मंदिर से शनि मन्दिर , भदादा बाग, अंडरब्रिज , गुरुपन्ना मार्केट , भीलवाड़ा रोड , महाराणा प्रताप स्मारक , नगर पालिका के सामने गली से ICICI बैंक , बावड़ी चौराहा , वीर सावरकर चौराहा पर संगम होगा। इसी तरह
पथ संचलन क्रमांक २
माधव दल
महाराजा पैलेस से दोवनिया बालाजी रोड पर पथ संचलन निकलेगा जो
कृष्ण गोपाल वैष्णव के मकान से महावीर लढा के घर, जेठलिया की आरा मशीन से बाईं ओर घूम कर अंबे कल्याण मंदिर ,इंद्रा कॉलोनी विद्यालय की दीवार ,
सांवर सेन के घर से दाई तरफ से ओंकारेश्वर मंदिर वाली गली , गौ शाला रोड लव कुमार के ऑफिस से दाई तरफ से
कम्यूनिटी हॉल के सामने से डा नुवाल के सामने वाली गली से सब्जी मंडी रोड ,मदन लाल टेलर के मकान से बाई ओर बैंक ऑफ बड़ौदा वीर सावरकर चौराहा पर संगम होगा। संगम वीर सावरकर चौराहा से सब्जी मंडी , तेलीपाड़ा , हुरडा चौराहा , बावड़ी चौराहा से देवनारायण मंदिर पर समापन एवं विजयादशमी उत्सव
आयोजित होगा।