मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत बुधवार को चित्तौड़गढ़ में
सोमवार, 2 अक्टूबर 2023
राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत संवाद, विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण तथा जनसभा को संबोधित करेंगे
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 04 अक्तुम्बर, बुधवार को चित्तौड़गढ़ आएंगे। यहां मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी स्टेडियम में राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत प्रबुद्धजनों, व्यवसायियों और विषय विशेषज्ञों के साथ संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण तथा जनसभा को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 04 अक्टूबर, बुधवार को दोपहर 2.30 बजे पीपलखूंट से प्रस्थान कर दोपहर 3.15 बजे चित्तौड़गढ़ पहुचेंगे। यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में मुख्यमंत्री राजस्थान मिशन-2030 के अंतर्गत शहर के प्रबुद्धजनों, सीमेन्ट उद्योग से जुड़े व्यवसायियों, युवाओं, मार्बल ग्रेनाईट और कृषि एवं कृषि पर आधारित उद्योगों व पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के साथ संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण एवं जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री सायं 5 बजे चित्तौड़गढ़ से डबोक एयरपोर्ट, उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।