बिना भाषा एवं संस्कृति के जातियां विलुप्त हो जाती है= महामण्डलेश्वर हंसराम।
रविवार, 29 अक्टूबर 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन जी ने कहा कि बिना भाषा एवं संस्कृति के जातियां विलुप्त हो जाती है। महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन जी ने
भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में उक्त बात कही। भीलवाड़ा- भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश पदाधिकारियों ने हरी सेवा सनातन आश्रम में बैठक ली जिसमें महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन जी का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन मिला। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि बिना भाषा एवं संस्कृति के जातियां विलुप्त हो जाती है।
जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि बैठक में जिला एवं महानगर मुख्य इकाई के साथ युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं व मातृशक्ति के कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए।
बैठक को प्रदेश अध्यक्ष,मोहनलाल वाधवाणी प्रदेश महामंत्री ईश्वर मोरवाणी ,प्रदेश अध्यक्ष मातृशक्ति शोभा बसंताणी, ने संबोधित किया। पदाधिकारियों ने शहर में चल रही एनसीपीएसएल की कक्षाओं का निरीक्षण भी किया। प्रदेश उपाध्यक्ष युवा दीपेश शामनाणी ने विद्यार्थियों को सिंधी भाषा सर्टिफिकेट कोर्स एवं डिप्लोमा कोर्स के महत्व के बारे में बताया ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष परमानन्द गुरनानी, गुलाबराय मीरचंदानी भगवानदास नथरानी ओमप्रकाश गुलाबानी, किशोर कृपलानी, ईश्वर कोडवानी, हीरालाल गुरनानी, लालचंद नथरानी, दौलतराम सामतानी, नरेंद रामचंदानी, पुरुषोत्तम परियानी, गंगाराम पेशवानी, धीरज पेशवानी, अशोक हरजानी, किरण मामनानी, ढालूमल सोनी, दीपक खूबवानी, लक्ष्मण लालवानी, लक्ष्मण सभनानी, हीरानंद प्रीतमानी, बलराम किशनानी, नवीन, पप्पू भगत, इंदिरा गाँधी, चित्रा लोहानी इत्यादि मौजूद थे।