गुलाब बाबा की धुणी का प्रसिद्ध विशाल मेला रविवार को भरेगा व श्री बालाजी का मेला सोमवार को।
शनिवार, 7 अक्टूबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)क्षेत्र का प्रसिद्ध मेला-श्री गुलाब बाबा की धूणी का रविवार को भरेगा व श्री बालाजी का मेला सोमवार को ! जन-जन की आस्था का केंद्र श्री गुलाब बाबा की धूणी का प्रसिद्ध क्षेत्र का विशाल मेला रविवार को भरेगा व शनिवार को भजन संध्या आयोजित ! गुलाब बाबा के मेले को लेकर तैयारीया पूर्ण ! कोराना काल के बाद अब की बार जोरदार मेला भरेगा, जिसमें आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेगें! महंत श्री मिश्री नाथ जी महाराज ने बताया कि श्री गुलाब बाबा की धूणी में कई सालों से अखंड ज्वाला प्रज्ज्वलित रहती है, जिसकी भभूति से लोगों के कई असाध्य रोगों का इलाज होता आया है, तथा गुलाब बाबा के नाम से ही गुलाबपुरा शहर का नामकरण हुआ है! धूणी पर श्री गुलाब बाबा के अलावा बहुत से महापुरुषों की समाधियाँ स्थित है, श्री भैरव, शिव शंकर, सहित भगवान की प्रतिमाऐ स्थापित है! रविवार को मेला में आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में युवा, पुरुष, महिलाएँ, श्रद्धालु भाग लेगें! इसी प्रकार सब्जी मंडी वाले श्री बालाजी मंदिर में विशाल भजन संध्या रविवार को आयोजित होगी जिसमें विभिन्न गायक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देगें तथा मेला सोमवार को भरेगा। पुजारी पवनदास वैष्णव ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर पर विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें।