-->
बाड़ों में लगी भीषण आग से हजारों का नकुसान, दमकल के पाया काबू

बाड़ों में लगी भीषण आग से हजारों का नकुसान, दमकल के पाया काबू

 

कनेछनकलां@पवन पाराशर | कनेछन कलां ग्रामपंचायत के कहार मोहल्ले में स्थित बाड़े में आग लग गई अचानक से लगी आग  ने विकराल रूप ले लिया देखते ही देखते आस पास के आठ- दस बड़ो में आग लग गई  बाड़ों में पशु भी बंधे हुए थे  जिन्हे ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए खोल कर बाहर निकाला। 


ग्रामीणों ने तुरंत सरपंच को सूचना दी फिर ग्रामीणों टैंकर व अन्य साधनों से अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया सरपंच, जीएसएस अध्यक्ष छोटू लाल गुर्जर ग्राम  विकास अधिकारी राजेश सैनी, तहसीलदार बसंत कुमार पांडे ,फुलिया  थाना प्रभारी मुन्नीराम चोयल मय जाप्ता पहुंचे। इसके बाद  आगुचा  माइंस से दमकल पहुंची व आग बुझाने का प्रयास किया गया। आग लगने से रामदेव कहार,शंकर कहार,नारायण कहार,हगमीलाल कहार,गोपाल कहार,रामलाल कहार, तेजू कहार, छोटू लाल कहार,रामधन कहार,किशन  कहार के बाड़े में आग लगने से सिंचाई पाइप,चारा ,लकड़ियां कंडे के ढेर जलकर खाक हो गए।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article