जिला स्तरीय विज्ञान मेले में अल्का धाकड़ रही प्रथम
सोमवार, 2 अक्टूबर 2023
बिजौलियां।भीलवाड़ा जिला विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा कोटड़ी में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान मेले में आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बिजौलियां के 19 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।विज्ञान विषय प्रमुख कृष्णगोपाल अहीर ने बताया कि बाल वर्ग में प्रथम स्थान अल्का धाकड़ ने प्राप्त किया।अल्का द्वारा प्याज की झिल्ली से स्लाइड बना कर माइक्रोस्कोप में दर्शाया।मोहित सिंह चौहान ने ऊर्जा के नवीनीकरण स्रोत पर मॉडल बना कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।वहीं देव शर्मा द्वारा पवन चक्की मॉडल बना कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया