बुराई के प्रतीक रावण कुंभकर्ण मेघनाद का हुआ दहन, शानदार गगनचुम्बी आतिशबाजी की गई
मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में नगर पालिका द्वारा आयोजित दो दिवसीय भव्य दशहरा मेला में रावण कुंभकर्ण मेघनाद के पुतलों का दहन गगनचुम्बी आतिशबाजी के साथ किया गया। रावण दहन से पूर्व सार्वजनिक धर्मशाला से भगवान श्री राम की भव्य सवारी गाजेबाजे के साथ निकाली गई , जिसमें रामायण के असली किरदार भगवान श्री राम के रूप में अरुण गोविल व लक्ष्मण के रूप में सुनील लहरी विशेष रूप से मौजूद रहे। श्री राम की सवारी दशहरे मेले मैदान पर पहुंचने पर स्वागत किया गया तथा शार्ट रामायण दिखाई गयी, फिर श्री राम ने अग्नि बाण से 71 फिट के रावण व 51- 51 फिट के कुंभकर्ण मेघनाद तथा 15 -15 फिट के सैनिकों के पुतलों का दहन किया। रावण दहन के बाद शानदार, गगनचुम्बी आतिशबाजी की गई, जिसे हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने अपने अपने मोबाइल में कैद किया। दशहरे मेले में कई दर्जनों स्टाले व विभिन्न प्रकार की खाने पीने दुकानें पर लोगों ने लुप्त उठाया।इस दौरान प्रशासन के आला अधिकारी, पालिका प्रशासन एवं शहर के गणमान्यजन सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे। पुलिस प्रशासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में जवान तैनात थे।