राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय का वार्षिक अधिवेशन आयोजित।
बुधवार, 25 अक्टूबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ हुरड़ा गुलाबपुरा का वार्षिक अधिवेशन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जूना गुलाबपुरा में आयोजित हुआ l अधिवेशन की शुरुआत में विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन का कार्य पवन कुमार शर्मा, देवदत्त पारीक, शरद मेहता द्वारा किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घेवरचंद श्रीमाल, विशिष्ट अतिथि नरेश छतवानी, कैलाश चांदावत, पार्थिव जोशी, ब्रह्मकुमारी आश्रम के कुमुद दीदी, सोनू दीदी, गोपाल जागेटिया रहेl कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान अनिल चौधरी ने की l सभी अतिथियों का स्थानीय संघ हुरडा गुलाबपुरा पदाधिकारी प्रधान अनिल चौधरी, कोषाध्यक्ष बालू लाल काल्या , सचिव राजेंद्र जायसवाल एवं प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग की ओर से माल्यार्पण एवं साफा पहना कर स्वागत किया गयाlकार्यक्रम में प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर सत्यनारायण नागर ने बताया कि स्काउट गाइड द्वारा सेवा भाव और अनुशासन की भावना का विकास होता है उन्होंने स्काउट के कार्यों की प्रशंसा कीl प्रधान अनिल चौधरी ने बताया कि स्काउट से संबंधित सभी गतिविधियों का वर्ष भर संचालन करना है और जो दिसंबर में रैली आयोजित की जानी है उसकी कार्यक्रम और रूपरेखा तैयार की जानी है lसचिव स्थानीय संघ राजेंद्र जायसवाल ने वर्ष 22- 23 का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं वर्ष 22- 23 का आय व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष बालू लाल काल्या ने प्रस्तुत किया l इस अवसर पर 20 सेवानिवृत होने वाले अध्यापक एवं प्रधानाचार्य को सम्मानित किया गयाl इस अवसर पर विद्या पुरोहित, मनभर वैष्णव, संपत शर्मा उपस्थित रहे lकार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने किया l अधिवेशन में 140 स्काउटर एवं गाइडर ने भाग लियाl स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य रश्मि वर्मा ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त कियाl