संस्कार भारती द्वारा' समरसता' विषय पर गोष्ठी का आयोजन।
रविवार, 29 अक्टूबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
आदिकवि महर्षि वाल्मीकि के प्राकट्यदिवस अश्विन पूर्णिमा "वाल्मीकि जयन्ती" के मंगल प्रसंग पर संस्कार भारती, गुलाबपुरा द्वारा "समरसता" विषय पर गोष्ठी आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य वक्ता- अरुण कांत शर्मा,अखिल भारतीय संगीत विधा संयोजक ,संस्कार भारती रहे l
कार्यक्रम की शुरुआत
मुख्य वक्ता अरुण कांत शर्मा, श्याम लाल नकवाल , पूर्व चेयरमैन पालिका
इंदर चंद टेलर व
गोपाल लाल भील , राष्ट्रीय महासचिव , भील समाज विकास समिति द्वारा संत वाल्मीकि व नटराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पण के द्वारा हुई l इस अवसर पर संत वाल्मीकि जी के जीवन पर गोपाल लाल भील ने भी प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता अरुण कांत ने बताया कि
संत की कोई जाति नहीं होती हैं , केवल धर्म होता हैं |
सामाजिक समरसता व सद्भाव के प्रतीक संत वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डाला गया व बताया गया कि संत बाल्मीकि के आश्रम में माता सीता रही व यहीं पर *लव व कुश* को जन्म दिया l
कार्यक्रम में इकाई अध्यक्ष दिनेश राठी ने कार्यक्रम में आये सभी श्रोताओं व इकाई सदस्यों का आभार ज्ञापित किया l