पुलिस ने बागरीया गैंग के दो सदस्य को किया गिरफ्तार, वारदातें करना कबूली।
रविवार, 15 अक्टूबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में दिन दहाड़े सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले बागरीया गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुरा, आगूंचा, बराटीया में दिन में सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी करने के आरोप में बागरीया गैंग के दुर्गा पुत्र श्रवण बागरीया व रतन लाल पुत्र गणेश बागरीया निवासी ऊंगलीया थाना शंभुगढ को गिरफ्तार किया। आरोपीयों ने रामपुरा आगूंचा, बराटीया में चोरी की वारदात करना कबूला। पुलिस टीम में दल्लाराम, उमराव, अमरचंद, विजयपाल सहित जवान शामिल थे।