-->
खराब/जले ट्रांसफार्मर बदलने एवं सर्विस लाईन से होने वाले घरेलू कनेक्शन कराने हेतु टोल फ्री नंबर जारी

खराब/जले ट्रांसफार्मर बदलने एवं सर्विस लाईन से होने वाले घरेलू कनेक्शन कराने हेतु टोल फ्री नंबर जारी



चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। अजमेर डिस्कॉम द्वारा सम्पूर्ण निगम के अधीनस्थ क्षेत्रों मे कृषि उपभोक्ताओं के खराब/जले ट्रांसफार्मर को 72 घन्टे मे परिवर्तित करने हेतु टोल फ्री नंबर 18001806565 जारी किये है। इस नंबर पर फोन करने मात्र से निगम द्वारा जले ट्रांसफार्मर को परिवर्तित कर दिया जाएगा। इसी प्रकार सर्विस लाईन से होने वाले घरेलू कनेक्शन भी घर पर बैठे हो सकेंगे, आवेदक को सिर्फ उपरोक्त टोल फ्री नंबर पर कॉल करके बताना होगा।
 
आवेदक को फोन पर ही आवेदन में लगने वाले डाक्यूमेंट्स एवं मांग पत्र के बारे मे बता दिया जायेगा, जिसे तैयार करके वो संबंधित फीडर इंचार्ज को फाइल दे देगें। मांग पत्र तुरन्त जारी किया जाएगा। जिसे जमा कराने पर कुछ घंटो मे उसके मीटर एवं सर्विस लाईन कनेक्शन कर दिया जाऐगा।

अधीक्षण अभियंता (पवस) ने कृषि उपभोक्ताओं के खराब/जले ट्रांसफार्मर बदलने एवं सर्विस लाईन से होने वाले घरेलू कनेक्शन कराने हेतु टोल फ्री नंबर 18001806565 पर अधिक से अधिक आवेदन करने की अपील की है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article